Friday, July 26, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedफर्जी एप का इस्तेमाल करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

फर्जी एप का इस्तेमाल करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

गोंदिया : 2 दिनों से शहर में ऑनलाइन ठगी के कई मामलों को अंजाम देकर किराना व तेल व्यापारियों को चूना लगाने वाले 2 शातिर ठगों को शहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा इनके पास से खरीदे गए कुछ सामान (तेल टीन) व नकदी की बरामदगी भी की गई है, इतना ही नहीं फर्जीवाड़े को अंजाम देने के लिए जिस बिना नंबर की एक्टिवा वाहन का यह ठगबाज इस्तेमाल कर रहे थे वह वाहन भी मिल गया है.

पकड़े गए आरोपियों के नाम प्रतीक मधुसुदन आचारी वय 22 वर्षे, रा. भिलाई,जि-दुर्ग (छ.ग.), रोहीतकुमार शरद शाहु वय 21 वर्षे, रा. भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) हैै.  पुलिस के मानें तो साइबर ठगी करने वाले दोनों युवकों के पास से डिजिटल पेमेंट्स में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल भी रिकवर कर लिए गए हैं. माना जा रहा है कि इन मोबाइलों को खंगालने के बाद कई राज बेपर्दा हो सकते है. पुलिस के मुताबिक 23 अप्रैल को शाम 4 बजे से शाम 7.30 बजे के दरमियान शहर के गंज वार्ड स्थित जयश्री टॉकीज के पास श्री गजानन ट्रेडर्स नमक दुकान में जाकर संचालक फिर्यादी नितिनकुमार बलदेव प्रसाद अग्रवाल से 1845 के भाव से 5 तेल के पीपे खरीदने के बाद बारकोड को स्कैन किया तथा स्केनर से पेमेंट नहीं जा रहा यह कहते दुकानदार से नंबर मांगते हुए मेरे पापा आपको पैसे डाल रहे है? ऐसा कहते हुए दुकानदार को यकीन दिलाने के लिए अपने बैंक की तरफ से आए डेबिट अकाउंट के 10 हजार के मैसेज को दिखा दिया. जिससे दुकानदार को यकीन हो गया और सामान के साथ नगदी 775 लेकर चंपत हो गए, मगर पैसे व्यापारी के अकाउंट में अब तक नहीं आए. कुछ यही कहानी फिर्यादी दुकानदार अरुण लालचंद पृथ्यानी के साथ दोहराई गई और 2030 रु. के दर से 5 तेल के पीपे खरीदे तथा नगदी 4875 लेकर इस तरह 15000 का चूना लगाया. समीर तिगाला नामक किराना व्यापारी से 4 तेल के टीन 1875 से खरीदें और 7500 का चूना लगाया. राजेश गुप्ता नामक व्यापारी से 5 तेल के टीन 1830 में खरीदे और नगदी 1850 रु. लेकर उन्हें चुना लगाया. उसी प्रकार संतोष जायसवाल नामक दुकानदार से 5 तेल के टीन 1900 रु. के भाव से खरीद कर व्यापारी को 9500 का चूना लगाया. उक्त पांच व्यापारियों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ शहर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा छानबीन शुरू की गई.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments