साइबर सेल ने की कारवाई : आरोपी महिला पुलिस गिरफ्त से बाहर
वर्धा : फर्जी विवाह संस्था बनाकर युवकों को झांसा देने के मामले में साइबर सेल पुलिस ने संस्था पर कारवाई की है. संस्था के कार्यालय से कुछ सामग्री जब्त की गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर निवासी महेंद्र सोनोने को मंगलम विवाह संस्था से एक कॉल आया, जिसमें महेंद्र को विवाह योग्य युवती का बायोडाटा भेजा गया. कुछ महीने बाद फिर महेंद्र को उसी युवती के फोटो के साथ बायोडाटा भेजा गया, लेकिन इस बार बायोडाटा बदला हुआ था. एक ही युवती के दो बायोडाटा देखकर महेंद्र ने इसकी जानकरी साइबर पुलिस को दी. साइबर सेल ने संस्था के कार्यालय का पता लगाया, जो शहर के सुदर्शन नगर में था. इस कार्यालय में साइबर सेल पुलिस ने डमी ग्राहक भेजकर जानकारी ली, तब पता चला कि संस्था के कार्यालय में 5, 7 मोबाइल पर लडकियां अलग-अलग ग्राहकों से युवतियों के बायोडाटा के संबंध में बात कर रही है. संस्था के नाम पर ग्राहकों को फर्जी प्रोफाइल भेजने की बात समझ में आने पर पुलिस ने कारवाई की. संस्था चलानेवाली युवती को अब तक गिरफ्तार नही किया है. युवती ने अपनी मां के नाम पर संस्था बनाई थी. संस्था के कार्यालय से एक कम्प्युटर, लैपटॉप, सात मोबाइल जब्त किए गए. कारवाई साइबर सेल के सहायक पुलिस निरिक्षक संदीप कापडे, दिनेश बोथकर, अनूप कावले, अक्षय राउत, विशाल मडावी, अंकित जिभे, शाहिन सैयद, स्मिता महाजन की टीम ने की.
रवि ठकरानी ( प्रधान संपादक)
93593 28219