गोंदिया. जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 23 मई को कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. जबकि जिले में कोरोना संक्रमण के एक एक्टिव मरीज ने भी बीमारी को मात दे दी है. इसके बाद अब जिला कोरोना मुक्त हो गया है. यह जिलावासियों के लिए राहत भरी खबर है.
जिले में रोजाना सैकड़ों लोगों की कोरोना जांच हो रही है. लेकिन बीते एक सप्ताह के दौरान एक भी संक्रमित सामने नहीं आए. हालांकि मई के पहिले सप्ताह में एक-दो संक्रमण के मामले सामने आए थे. आमलोगों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी इस बात पर मुहर लगा चुके थे कि तीसरे लहर का संक्रमण थम गया. लेकिन मार्च माह में जिले में कोरोना संक्रमित सामने आए. जो की अप्रैल माह में 100 के करीब पहुंच गए थे. लेकिन मई माह में शुरुआत से एक-दो संक्रमण ही सामने आए. 23 मई को कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. जबकि जिले में कोरोना संक्रमण के एक एक्टिव मरीज ने भी बीमारी को मात दे दी है. फिलहाल जिले में एक भी एक्टिव मरीज नहीं है. जिले में संक्रमण को नियंत्रित करने में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के साथ-साथ आमलोगों की भी बड़ी भूमिका है. जिला मुख्यालय में अभी भी अधिकतर लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सजग और जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. जिले में अब तक 47 हजार 114 कोरोना के मरीजों में से 46 हजार 397 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिले का रिकवरी रेट 98.23 प्रतिशत, पॉजिटिव रेट 75.5 प्रश. है तथा डेथ रेट 1.27 प्रश. है.
पहिला डोज लेने वालो की संख्या ज्यादा
जिले में 10 लाख 81 हजार 760 व्यक्तियों ने पहिला डोज लिहया है. जबिक 8 लाख 96 हजार 802 व्यक्तियों को दूसरा डोज तथा 1 लाख 28 हजार 439 व्यक्तियों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है.