गोंदिया. विशेष कार्यकारी दंडाधिकारी व उपविभागीय पुलिस अधिकारी के आदेश पर बकरी चोर को भंडारा जेल भेजा गया.
रावणवाड़ी थाने के तहत कन्हारटोला (लईटोला) निवासी मुनेश नागपुरे (19) के खिलाफ पुलिस थाने में बकरी चोरी का मामला दर्ज है. समय-समय पर उसे नोटिस, समंस और जमानत वारंट जारी करने के बाद भी वह न्यायालय की तारीख पर आने में आनाकानी कर रहा था. वह कानून का पालन नहीं कर रहा था. वह कोई गंभीर अपराध करेंगा और सार्वजनिक शांति भंग करने की संभावना थी. जिससे विशेष कार्यकारी दंडाधिकारी व उपविभागीय पुलिस अधिकारी के आदेश पर मुनेश नागपुरे को गिरफ्तार कर भंडारा जेल भेज दिया गया है.
बकरी चोर को भेजा भंडारा जेल
RELATED ARTICLES