महिला मजदूर गंभीर, तुमसर-भंडारा हाइवे पर खापा-विहिरगांव मोड पर हुआ हादसा
भंडारा : महिला मजदूर को खेत में काम करने के लिए दोपहिया से ले जाते समय दोपहिया सवार युवा किसान की एसटी बस की टक्कम में मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। वहीं महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गई है. मृतक का नाम ग्राम खापा निवासी योगेश धनराज राखडे (32) बताया गया है। हादसे में गंभीर घायल खापा निवासी धुप्रता द्वाराप्रसाद हलमारे (40) को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उस पर उपचार चल रहा है। यह भीषण हादसा तुमसर-भंडारा मार्ग पर खापा-विहिरगांव मोड पर सोमवार, 13 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे के दौरान हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को योगेश यह खापा गांव से हिरो होंडा क्र.एमएच 40 एएच 9485 से महिला मजदूर को काम के लिए खेत छोडने जा रहा था। इस बीच तुमसर-भंडारा मार्ग पर खापा-विहिरगांव मोड पर भंडारा से तुमसर की दिशा में आनेवाली एसटी बस क्र.एमएच 40 एन 8222 ने दोपहिया को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दोपहिया सवार योगेश की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस हादसे में योगेश के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसका भेजा बाहर आ गया था। घटना की जानकारी के बाद परिसर में नागरिकों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही तुमसर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल में भेजा। इस मामले में पुलिस निरीक्षक नितीन चिंचोलकर में मार्गदर्शन में आगे की जांच शुरू है। मृत योगेश के परिवार में पत्नी, माता-पिता व बहन है। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड टूट पडा है।
रवि ठकरानी ( प्रधान संपादक)
93593 28219