गोंदिया : तहसील के गोंदिया ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बटाना में एक बेटे ने उसकी पत्नी को पिता द्वारा गालीगलौज करने पर आक्रोशित होकर पिता को ही जान से मार डाला। ये सनसनी वारदात 12 जनवरी की सुबह 9 बजे प्रकाश में आई।
मृतक का नाम देवेंद्र हंसाराम येडे (51वर्ष) बताया गया। जबकि आरोपी बेटे का नाम दिनेश देवेंद्र ऐड़े (32) बताया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के तहत 10 जनवरी की दोपहर करीब 2 बजे मृतक देवेंद्र येडे अपने बड़े बेटे दिनेश और उसकी पत्नी के साथ गाली-गलौज कर रहा था. आरोपी दिनेश ने पिता से कहा कि वह उसकी पत्नी से गालीगलौच क्यों कर रहा है. जिसके बाद दिनेश ने देवेंद्र को सिर पर लाठी से मारकर घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल देवेंद्र की 12 जनवरी की सुबह 9 बजे मृत्यु हो गई.
मृतक की पत्नी देवलाबाई देवेंद्र येडे (48) की शिकायत पर गोंदिया ग्रामीण पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया है. इस मामले की जांच पुलिस निरीक्षक अजय भुसारी कर रहे हैं.