लोकेश (कल्लु) यादव ने नप मुख्याधिकारी को सौंपा ज्ञापन
गोंदिया : शहर के नाली व बड़े नाले कचरे से व गंदे पानी से लबालब भरे है. थोडा सा बरसात का पानी आने पर पुरा शहर कचरामय हो जाता है. अभी यह स्थिति है तो बारिश में क्या होगा? इस वास्ते बारिश पुर्व शहर की सभी नाली व नालों को जल्द से जल्द साफ किया जाए. विशेष कर अंडर ग्राउंड की नाली जल्द से जल्द सफाई की जाए, क्योंकि नेहरू चौक वाला ब्रिज टुटने के बाद अंडर ग्राउंड मार्ग का आवागमन काफी बढ़ चुका है. बारिश में अंडर ग्राउंड मार्ग बंद हो जाता है. इसीलिऐ अंडर ग्राउंड की नालियों को जड़ से साफ किया जाए, ऐसी मांग पुर्व पार्षद लोकेश (कल्लु) एस. यादव ने नगर परिषद के मुख्याधिकारी करण चव्हाण को ज्ञापन सौंप कर की हैं.
बारिश पुर्व शहर के नाले व नालियों को साफ करें
RELATED ARTICLES