Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedबिरसी के पुर्नवसन धारको को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सहायता प्रदान...

बिरसी के पुर्नवसन धारको को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सहायता प्रदान की जायेगी : विनोद अग्रवाल

बिरसी स्थित पुनर्वास धारकों की समस्याओं के समाधान के लिए एसडीओ कार्यालय में बैठक हुई संपन्न
गोंदिया : उपविभागीय कार्यालय गोंदिया में विधायक विनोद अग्रवाल की उपस्थिति में बिरसी के पुनर्वासधारियों की समस्याओं के समाधान के लिए बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा कि स्कुलटोली में मकान मालिकों के पट्टे एवं सरकार द्वारा पट्टाधारियों को आवास योजना का लाभ दिये जाने तथा राज्य सरकार से किसी भी प्रकार की सहायता दिलवाने की जिम्मेदारी मेरी है ऐसा विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा. साथ ही नया स्कूल बनने तक पुराने स्कूल को नहीं तोड़ा जाएगा और साथ ही कनिष्ठ अभियंता श्री हरने को पुनर्वास के स्थान पर सड़क बनाने के निर्देश दिए. विधायक विनोद अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि उक्त स्थान पर स्वच्छ पेयजल व मूलभूत सुविधाओं के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी. तथा पुनर्वास के लिए तत्काल समाधान किया जाए. तथा बिरसी एयरपोर्ट के प्रबंधक को नए स्कूल के निर्माण के लिए संबंधित विभाग को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने इसपर अच्छा प्रतिसाद दिया। बैठक के जरिए यह देखा गया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस बैठक में विधायक विनोद अग्रवाल, उपविभागीय अधिकारी पर्वणी पाटील, तलाठी मैडम, सरपंच संतोष सोनवाने उपसरपंच उमेश पंडेले, बिरसी विमानतळ प्रबंधक गोस्वामी, रवि तावाड़े, उत्तमसिंह चौहान तथा इत्यादी पुनर्वसन बाधित व्यक्ती उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments