गोंदिया : गोंदिया जिले के बिरसी विमानतल का ट्रेनी पायलट दिनांक १८ मार्च को दोपहर २ से ३ बजे के बीच अचानक लांजी से १२ किमी दूर तथा किरनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसमारा पंचायत के अंतर्गत जंगल की पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कि एक महिला और एक पुरुष पायलट की मौत हो गई। इस घटना में जहां विमान के परखच्चे उड़ गए, वहीं ट्रेनी पायलट के शव भी बूरी तरह से आग में झुलस गए। जानकारी के अनुसार ट्रेनी विमान अचानक दुर्घटनाक्षेत्र में पहले लडख़ड़ाया, और उसके बाद पहाड़ी से टकरा गया, जिससे कि उससे आग की लपटें निकलने लगी, और चंद सेकेंड में विमान पहाड़ के नीचे गिर गया, और विमान के परखच्चे उडऩे के साथ ही विमान में सवार एक इंस्ट्रक्टर और एक ट्रेनी पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला पायलट का नाम रुपशंका और पुरुष पायलट का नाम मोहित है, जिसकी पुष्टि एटीसी गोंदिया के एजीएम कमलेश मेश्राम ने की है।
बिरसी विमानतल का ट्रेनी पायलट दुर्घटनाग्रस्त, एक महिला और एक पुरुष पायलट की मौत
RELATED ARTICLES