5 लाख 70 हजार का माल जब्त
गोंदिया. चंगेरा गांव से 11 मवेशियों को बूचड़खाने ले जा रहे बोलेरो पिकअप वाहन को गंगाझरी पुलिस ने 30 अगस्त को पकड़कर मामला दर्ज किया है. कार्रवाई के दौरान 5 लाख 70 हजार रु. का माल जब्त किया गया.
गंगाझरी पुलिस को जानकारी मिली कि चंगेरा गांव से एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन में मवेशियों को बूचड़खाने गंगाझरी रास्ते नागपुर ले जा रहे है. जिसके तहत गंगाझरी पुलिस ने सैलानी ढाबा, मजितपुर में नाकाबंदी की. इसी दौरान करीब रात 1.30 बजे एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन क्र. एमएच 40 – बी 9841 गोंदिया की ओर से आती हुई दिखाई दी और पुलिस ने उसे रूकने की चेतावनी दी. लेकिन ड्राइवर ने कुछ दूर पहले ही जीप रोक दी और अंधेरे के फायदा उठाकर भाग गया. वाहन की तलाशी की गई तो उसमें 11 मवेशियां मिली. पुलिस ने 11 मवेशियों सहित बोलेरो वाहन ऐसे कुल 5 लाख 70 हजार रु. का माल जब्त कर लिया. मवेशियों को कोरनी स्थित गौशाला में भर्ती कराया गया है. गंगाझरी पुलिस ने बोलेरो पिकअप वाहन व एक कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
बूचड़खाने ले जा रहे मवेशियों का वाहन पकड़ा
RELATED ARTICLES