गोंदिया. तिरोड़ा नगर परिषद परिसर के लोधीटोला राणी अवंतीबाई वार्ड निवासी नटवरलाल नागपुरे का बैंक खाता कैनरा बैंक में है. इन्होंने अपने मोबाइल से अमेझोन मोबाइल एप से मोबाइल रिचार्ज का 719 रु. डाला. यह घटना 20 मार्च की सुबह 11 बजे की है. इसके तुरंत 5 मिनट में ही बैंक से मेसेज आया कि पैसे बैंक खाते से कटे, तब इन्होंने तुरंत समय न गवाते बैंक का रुख किया व मैनेजर से संपर्क किया. इस वक्त 49 हजार रु. पुन्ह: निकालने वाले थे, तब तुरंत वह रु. विड्राल नहीं किया. यह गबन का खेल मात्र 5 मिनट में टोटल 4 लाख 80 हजार रु. का हो गया. पता लगने पर मलिक कलकत्ता का नाम विड्राल में सामने आया है. भुक्तभोगी ने तुरंत पुलिस थाने में आकर अपनी शिकायत दर्ज की. जिसकी जांच पुलिस निरीक्षक देवीदास कठाले के नेतृत्व में सायबर क्राईम ब्रांच विभाग द्वारा की जा रही है. उसी प्रकार कैनरा बैंक व्यवस्थापक को शिकायत करने पर उन्होंने भी इस खाते को ब्लॉक कर दिया है.
बैंक खाते से 4.80 लाख रु. का गबन
RELATED ARTICLES