गोंदिया : तिरोड़ा तहसील के धादरी-उमरी गांव के पास एक कृषि केंद्र के बोलेरो वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिसमें केसलवाड़ा निवासी विनोद कमलाकर कुकडे (48) की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार 26 जून को दोपहर करीब 1 बजे विनोद कुकडे अपनी मोटरसाइकिल से केसलवाड़ा से तिरोड़ा जा रहा था. इसी दौरान बोलेरो क्र. एमएच 36 – एए 2057 ने टक्कर मार दी. जिसमें विनोद का हाथ व पैर टूट गया. उसे तिरोड़ा के एक अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद भंडारा के जिला अस्पताल में भेज दिया गया है. जहां उसकी मौत हो गई.
बोलेरो की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मृत्यु
RELATED ARTICLES