गोंदिया : कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा राजनीतिक स्वार्थ के लिए क्रांतिकारी स्वतंत्रतावीर दामोदर सावरकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी का विरोध करते हुए गोंदिया जिले के तिरोड़ा, भंडारा व साकोली में सावरकर गौरव यात्रा निकाली गई। भंडारा में सांसद सुनील मेंढे के नेतृत्व में राजीव गांधी चौक से सावरकर गौरव यात्रा निकालकर “वीर सावरकर का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्थान’ के नारे लगाते हुए शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गांधी चौक में पहुंचकर यात्रा जनसभा में तब्दील हुई। इस जनसभा में भाजपा नेताओं ने संबोधित करते हुए स्वतंत्रतावीर दामोदर सावरकर को लेकर कांग्रेस की भूमिका का निषेध कया गया। बता दे कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी स्वातंत्र्य वीर सावरकर को लेकर लगातार बयाण दे रहे थे। इसके विरोध में भाजपा ने संपूर्ण राज्य के साथ साथ सावरकर गौरव यात्रा निकालने का निर्णय लिया। जिसके तहत भंडारा जिला मुख्यालय में राजीव गांधी चौक से मुस्लिम लायब्ररी चौक से मुख्य मार्ग पर पहुचकर गांधी चौक में सभा का आयोजन किया गया। इस समय सावरकर के वीर कहानियों को उजागर करने नुक्कड नाटिकाएं प्रस्तृत की गई। साथ ही साकोली में लहरी मथ से भाजपा ने सावरकर गौरव यात्रा निकाली। यहा पर भी सावरकर के कामों को नागरिकों के सामने रखा गया।
भंडारा-साकोली और तिरोड़ा शहर में निकली स्वतंत्रता वीर सावरकर गाैरव यात्रा
RELATED ARTICLES