गोंदिया : स्थानीय आंबेडकर चौक में लगभग 6 महीनों से भटकते हुए एक बुजुर्ग महिला जो जबलपुर की रहने वाली थी, लेकिन यहां बहुत दयनीय स्थिति में पाठक केंटीन के बाजू में बाहर फुटपाथ पर रह रही थी. उसके पास कपड़े भी नहीं थे. पाठक केंटीन के संचालक श्रीधर पाठक ने दोनों टाइम भोजन की सुविधा कर दिए थे. इस दौरान पूर्व पार्षद सतीश देशमुख ने उसके लड़कों को खबर की. उनके लड़के उन्हें लेने आ रहे हैं. पता चला कि उनके पति पुलिस में थे जिनका देहांत हो चुका है. आज वो महिला कई महीनो के इंतजार के बाद अपने घर लोट रही है. जिससे उसके चेहरे पर खुशी नजर आई.
भटकी हुई बुजुर्ग महिला को मिला परिवार
RELATED ARTICLES