Tuesday, September 17, 2024
Google search engine
Homeगोंदिया शहरभारतीय सिंधू सभा (BSS)के राष्ट्रीय अध्यक्ष लधाराम नागवानी का सिंधी समाज गोंदिया...

भारतीय सिंधू सभा (BSS)के राष्ट्रीय अध्यक्ष लधाराम नागवानी का सिंधी समाज गोंदिया द्वारा स्वागत

 

प्रतिनिधि।

गोंदिया। अपने महाराष्ट्र प्रवास के दौरान श्री लधाराम जी नागवानी भारतीय सिंधू सभा (BSS)के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व रेल बोर्ड सदस्य, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य है। पूज्य मनिहारी धर्माशाला में रात्री 9 बजे उन्होंने गोंदिया के सिंधी समाज व सामाजिक संस्थाओं को भेंट दी।
नागवानी जी द्वारा अपने संबोधन में कहा की 1947 को बटवारे के समय सिंधी समाज अपना घरबार जमीन जायदाद छोड़कर कर भारत में अपने मेहनत लगन पुरशार्थ से स्थापित हुए। आज भारत की जीडीपी में सिंधी समाज का एक बहुत बडा योगदान है। लोकतंत्र के चार स्तंभ है जिसमें समाज के लोगों को अपनी काबिलियत के हिसाब से भागीदार होना चाहिए ।अगर यूपीएससी में सिंधी भाषा में विद्यार्थी परीक्षा देना चाहे तो वह दे सकते है जिससे विद्यार्थीयो को परीक्षा देने में आसानी होगी।

यह बैठक पूज्य सिंधी मनिहारी धर्मशाला में दिनांक 28,2,23 को रात्री 9 बजे आयोजित की गई जिसमें समाज के अनेकों सामाजिक विषय पर चर्चा हुई ।
इस बैठक में सिंधी समाज के गणमान्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments