गोंदिया : नेशनल हाईवे क्र. 6 पर स्थित देवपायली के पास ट्रेलर क्र. एमएच 46 – एच 2299 के चालक ने मोटरसाइकिल क्र. एमएच 35 – एके 9958 को टक्कर मार दी. जिसमें मोटरसाइकिल सवार देवरी तहसील के शेरपार निवासी संजय गावड़ (32), पतिराम धनबाते व रामचंद गावराणे की मौके पर ही मौत हो गई.
नेशनल हाईवे पर फ्लाईओवर का निर्माण अग्रवाल ग्लोबल कंपनी कर रही है और सड़क पर सेप्टी की लापरवाही और बड़े-बड़े गड्ढों के कारण हादसों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिसके चलते कंपनी को बार-बार गड्ढों की मरम्मत करने के लिए कहा गया. लेकिन उन्होंने इस ओर अनदेखी की. जिससे अनेक लोगों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है. देवरी तहसील के शेरपार निवासी संजय गावड़, पतिराम धनबाते व रामचंद गवराणे नेशनल हाईवे से जा रहे थे. इस दौरान देवपायली के पास ग्लोबल कंपनी के ट्रैलर चालक ने ट्रैलर लापरवाही से चला कर उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही डुग्गीपार पुलिस मौके पर पहुंच गई और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत
RELATED ARTICLES