जल्द से जल्द कार्य पूरा करने की मांग : जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
गोंदिया : सिवील लाइन स्थित हनुमान मंदिर के आगे पिछले एक माह से भूमिगत गटर लाइन का कार्य शुरू है. जिससे नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह कार्य जल्द से जल्द पुर्ण किया जाए, ऐसी मांग नागरिकों ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंप कर की है.
गोंदिया शहर में नगर परिषद द्वारा भूमिगत गटर लाइन योजना का कार्य शुरू है. वहीं हनुमान मंदिर के सामने भी काम चल रहा है. उक्त कार्य पिछले एक माह से शुरू है. जो अब तक पूरा नहीं हो सका है. उक्त स्थान पर सड़क खोदी जा रही है. जिससे आस-पास में रहने वाले लोगों के घर में धुल उड़ रही है. जिससे बुजूर्ग व बच्चों को बीमारी जकड़ने की आशंका है. अगने कुछ दिनों में मानसून शुरू हो जाएगा. जिससे नागरिकों का आना-जाना मुश्किल हो जाएगा. उक्त सड़क पर दुर्घटना की संभावना भी जताई जा रही है. इसलिए उक्त कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ऐसी मांगों का ज्ञापन जिलाधीश को सौंपा गया. इस अवसर पर महेंद्र शर्मा, निलेश जैन, अनिल जैन, राजकुमार, अशोक यादव, सोमानी आदि उपस्थित थे.
भूमिगत गटर लाइन के कार्य से बढ़ी परेशानी
RELATED ARTICLES