गोंदिया. रेलवे की समस्त मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री(DRUCC) समिति का कार्यकाल 6 महीने के लिए के बढ़ा दिया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के डीआरयूसीसी मेम्बर इंजीनियर जसपाल सिंह चावला ने बताया कि 5 महीने पूर्व उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड को पत्र लिख सभी डीआरयूसीसी सदस्यों का कार्यकाल बढ़ाने की विनंती की थी रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 26 दिसंबर को रेलवे के सभी महाप्रबंधकों को एक पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है कि रेलवे की समस्त मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री(DRUCC) समिति का कार्यकाल 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2023 तक का था, लेकिन अब समिति का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके अनुसार रेल मंत्रालय द्वारा अब 30 जून 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। कार्यकाल बढ़ने पर डीआरयूसीसी मेंबर इंजीनियर जसपाल सिंह चावला केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सांसद सुनील मेंढे, पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, महाप्रबंधक आलोक कुमार, मंडल रेल प्रबंधक नमिता त्रिपाठी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री (DRUCC) समिति का बढ़ा कार्यकाल : डीआरयूसीसी मेंबर जसपाल सिंह चावला
RELATED ARTICLES