गोंदिया. गंगाझरी पुलिस ने अवैध रूप से मवेशियों की वाहतूक कर रहे दो ट्रकों को पकड़ा और 24 पशुओं को बचाया है. पुलिस ने दोनों ट्रक समेत 24 लाख 80 हजार रु. का माल जब्त किया है. गंगाझरी थानेदार महेश बंसोडे को 7 अगस्त के करीब 8 बजे मिली गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने लेंडेझरी फाटा, चुटिया-पांगड़ी रोड पर नाकाबंदी की. रात करीब 9.30 बजे शहारवानी की ओर से एमएच 36 – एफ 353 व एमएच 35 – एजे 1664 को रोका और ट्रकों की जांच की. इसमें पहले ट्रक में 13 और दूसरे ट्रक में 11 मवेशियां मिले. दोनों ट्रकों के चालक के पास इस संबंध में कोई लाइसेंस नहीं होने के कारण पुलिस ने दोनों ट्रकों सहित कुल 24 लाख 80 हजार रु. का माल जब्त कर लिया. पशुओं को कोरनी स्थित गौशाला में भर्ती कराया गया है. आरोपी चंगेरा निवासी इमरान उर्फ सोहेल रियाज खान (27), वसीम रफीक खान (31), डांगुर्ली निवासी प्रकाश उर्फ छोटू रतिराम कोंबड़े (24), चंगेरा निवासी ठानेश चंदन देशकर (30), शहारवानी निवासी उमेश उर्फ बंडू रहांगडाले (32), इमरान रहमान शेख (30) के खिलाफ गंगाझरी पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मवेशियों की अवैध वाहतूक; दो ट्रक जब्त
RELATED ARTICLES