गोंदिया. नवेगावबांध के टी-प्वॉइंट, शिवाजी चौक में छत्तीसगढ़ से चिचगढ़-नवेगांवबांध-सानगड़ी मार्ग से नागपुर की ओर मवेशियों को लेकर तेज गति से जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 04 – जीबी 4456 ने अर्जुनी मोरगाव-नवेगांवबांध -कोहमारा हाईवे पर अर्जुनी मोरगांव से कोहमारा मार्ग होते हुए आमगांव में धान ले जा रहे ट्रक क्र. एमएच 33 – टी 2522 को जोरदार टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी भीषण भी कि धान से भरा ट्रक पलट गया. इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है. जानवरों को ले जा रहे ट्रक चालक को मामूली चोटे आई. ट्रक चालक अशफाक शेख व इरफान रैफ को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. दोनों को उपचार के लिए नवेगांवबांध के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मवेशियों को कत्लखाने ले जा रहे वाहन की ट्रक से टक्कर
RELATED ARTICLES