5.24 लाख का माल जब्त
गोंदिया : पुलिस ने मवेशियों से भरे एक वाहन को पकड़ा है. जिसमें 4 मवेशी भरे हुए थे. जिनका अवैध परिवहन किया जा रहा था. यह कार्रवाई देवरी पुलिस थानांतर्गत शेडेपार टी पाईंट रोड़ पर की गई. इसमें आरोपी द्वारा बोलेरो पिकअप वाहन क्र. एमएच 35 एजे 5744 में अवैध रूप से एक बैल व तीन बछडों को बिना चारे पानी की व्यवस्था किए बूचड़खाने ले जाया जा रहा था. इसमें बोलेरो पिकअप वाहन कीमत 5 लाख रु. व 24 हजार रु. कीमत के मवेशियों सहित कुल 5 लाख 24 हजार रु. का माल जब्त किया गया. पुलिस कर्मी अनिलकुमार उके की शिकायत पर देवरी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच पुलिस नायक बोपचे कर रहे है.
मवेशियों से भरा वाहन पकड़ाया
RELATED ARTICLES