गोंदिया. गोरेगांव थाने के तहत मसगांव में एक घर में घुसकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. 2 मई की सुबह घटना की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया. मृतक का नाम मसगांव निवासी ढिवरू ईसन इलपाचे (55) बताया गया है.
मसगांव निवासी ढिवरू इलपाचे के काका के यहा सड़क अर्जुनी तहसील के मुंडरीटोला में शादी कार्यक्रम था. उस शादी में ढिवरू की पत्नी धनवंता गई थी. इस बीच ढिवरू व उसकी मां घर पर थी. साथ ही मसगांव में बलिराम मोहनकर के घर पर विवाह आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया था. इसी बीच अज्ञात आरोपी ने इलपाचे के घर जाकर ढिवरू की धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना बुधवार और गुरुवार की आधी रात के बीच हुई होगी. घटना की जानकारी मृतक ढिवरू की मां को सुबह हुई. घटना की जानकारी जैसे ही गांव में फैली गांव में हडकंप मच गया. हत्या किसने और किस वजह से की इसका पता लगाने के लिए गोरेगांव पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मसगांव में घर में घुसकर ढिवरू इलपाचे की हत्या
RELATED ARTICLES