गोंदिया : महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज द्वारा भगवान अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसका गोंदिया जिला व्यापारी एसोसिएशन ने भव्य स्वागत सत्कार किया, अग्रसेन जयंती के अवसर पर गोंदिया में प्रमुख रूप से पधारे रायपुर के बड़े उद्योगपति श्री आनंद रामेश्वरदासजी अग्रवाल व औरंगाबाद निवासी डॉ सुशील कमलनयनजी भारुका का गोंदिया जिला व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय जैन, रवि मुंदड़ा, नितिन जिंदल, मनोज पटनायक,सुनील अग्रवाल, छैलबिहारी अग्रवाल,संकेत जैन,अशोक अग्रवाल श्यामबाबा, राजेश्वर कनौजिया, पदम बजाज, श्लोक जैन,नरेंद्र चांदवानी, ज्ञानी कनोजिया, विजय अग्रवाल RTI, सुसेनजीत नंटू सहा, सुशील अग्रवाल, कुणाल सोनी, आयुष जैन,आनंद अग्रवाल,जीतू खंडेलवाल, देवेंद्र अग्रवाल, मनोज डोहरे, राजा इसरका सुशील शर्मा व संस्था के पदाधिकारीयो ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सत्कार किया, अग्रसेन स्मारक समिति के सचिव अपूर्व अग्रवाल ने बड़ी ही गर्मजोशी के साथ सभी व्यापारियों का आए हुए अतिथियों से परिचय करवाया, अग्रवाल समाज गोंदिया के अध्यक्ष श्री हेमेंद्र पोद्दारजी व सचिव श्री अपूर्व अग्रवालजी, राम अग्रवालजी मोहन चंगोड़िया, अशोक अग्रवाल, का भी व्यापारी एसोसिएशन ने स्वागत सत्कार किया। गोंदिया शहर की यह परंपरा रही है कि बाहर से आए हुए अतिथियों का अन्य समाज व संगठन खुले मन से स्वागत सत्कार करते आया है उसी परंपरा को बरकरार रखते हुए गोंदिया जिल्हा व्यापारी एसोसिएशन ने भी यह स्वागत सत्कार किया, शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाज बांधव महिलाएं व युवक युवतीया उपस्थित थे.
महाराजा अग्रसेन जयंती पर गोंदिया जिला व्यापारी एसोसिएशन ने अग्र बंधुओ का किया स्वागत
RELATED ARTICLES