Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedमहाराष्ट्र में ईडी के दुरुपयोग पर रोक लगाए

महाराष्ट्र में ईडी के दुरुपयोग पर रोक लगाए

एनसीपी ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
गोंदिया : एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल से ईडी द्वारा तानाशाही तरीके से की जा रही पूछताछ के विरोध में गोंदिया जिला एनसीपी कांग्रेस की ओर से सांसद प्रफुल्ल पटेल, पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष गंगाधर परशुरामकर के नेतृत्व में एनसीपी द्वारा जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया.
सत्ता पक्ष विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ईडी, सीबीआई, एनआईबी आदि केंद्रीय व्यवस्था का दुरुपयोग कर विपक्षी पार्टी और लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है. इस मौके पर केंद्रीय व्यवस्था के दुरुपयोग का विरोध किया गया. इस अवसर पर राकां जिलाध्यक्ष गंगाधर परशुरामकर, यशवंत गणवीर, अशोक शहारे, पूजा सेठ, केतन तुरकर, नीरज उपवंशी, माधुरी नासरे, विनीत सहारे, अखिलेश सेठ, किरण पारधी, हरिराम आसवानी, नागरत्न बंसोड, नागो बंसोड, राज शुक्ला, हरबक्ष गुरनानी, नरहरप्रसाद मस्करे, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, रमेश कुरील, राजु येडे, रौनक ठाकूर, कपिल बावनथडे, कान्हा बघेले, मंगेश रंगारी, कुणाल बावनथडे, नरेंद्र बेलगे आदि उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments