गोंदिया : महिला नागरी सहकारी पतसंस्था में बिजली बिल व नल के बिल में गबन के मामले में तिरोड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महिला नागरिक सहकारी पतसंस्था से 5 लाख 38 हजार 193 रु. का गबन तब किया गया जब वहां प्रशासक बैठे हैं. मुख्य प्रशासक व सहायक निबंधक कार्यालय के सहायक अधिकारी सुधीर शेंद्रे द्वारा 2 मई को दर्ज करायी गयी शिकायत के अनुसार पुलिस ने विद्युत बिल और पानी के बिल जमा करने वाले कर्मचारी रितेश मलेवार के साथ ही उनकी देखरेख के लिए जिम्मेदार शाखा प्रबंधक प्रभाकर निमजे पर मामला दर्ज किया गया. दोनों आरोपियों को 15 मई की शाम को गिरफ्तार कर लिया गया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 18 मई तक पुलिस हिरासत में देने का आदेश दिया है.
महिला नागरी पतसंस्था में गबन मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES