देवरी की घटना: जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित
गोंदिया. नौ माह की गर्भवती महिला ने दौड़ते ट्रॅव्हल्स में बच्चे को जन्म देने की घटना देवरी में 14 सितंबर सुबह आठ बजे की है. महिला का नाम प्रियंका मंगू बंजारे (23) बताया गया है. मां और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं और उन्हें देवरी के एक ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुणे-बिलासपुर ट्रॅव्हल्स क्र.सीजे 08 – एडब्ल्यू 0113 में 13 सितंबर की शाम पुणे से प्रियंका बंजारे, उसके पति और सास बिलासपुर अपने गांव जाने के लिए बैठे. 14 सितंबर की सुबह आठ बजे ट्रॅव्हल्स कोहमारा और देवरी के बीच पहुंचते ही प्रियंका को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. उसके पति ने ट्रॅव्हल्स चालक को सूचित किया तो चालक ने तुरंत ट्रॅव्हल्स को देवरी अस्पताल ले जाने का फैसला किया. फिर जैसे ही ट्रॅव्हल्स अस्पताल पहुंची तो महिला ने ट्रॅव्हल्स में ही एक प्यारे से बच्चे को जन्म दे दिया. महिला की मां और ट्रॅव्हल्स की महिला यात्री दौड़कर आईं और महिला की मदद की. बाद में देवरी ग्रामीण अस्पताल की नर्सें मदद के लिए दौड़ीं. महिला और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. दोनों को देवरी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रॅव्हल्स चालक देवलाल साहू और यात्रियों ने मानवता दिखाई.
महिला ने ट्रॅव्हल्स में दी बच्चे को जन्म
RELATED ARTICLES