दोनों जिलों में चर्चा का विषय, खूब बटोर रही ख्याति
संवाददाता।
भंडारा। लोग चुनाव में मतदाताओं को रिझाने, उनका विश्वास जितने क्या क्या हथकंडे अपनाते है। यहाँ एक सरपंच पद की महिला उम्मीदवार ने तो मतदाताओं में विश्वास कायम करने ऐसा रास्ता अपनाया, जिसकी चर्चा दोनों जिलों में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
18 दिसंबर को होने जा रहे ग्राम पंचायत चुनाव हेतु भंडारा जिले के पवनी तहसील के सोमनाळा ग्रापं से सरपंच पद हेतु चुनाव लड़ रही बीएससी, एमएसडब्ल्यू शिक्षित महिला छबु दिगंबर वंजारी दिग्गजों के बीच चुनाव मैदान में है। मतदाताओं को कैसे अपनी ओर आकर्षित करें और कैसे विश्वास स्थापित करें इसके लिए उन्होंने अनोखा रास्ता अपनाया।
छबु वंजारी ने चुनाव में 100 रुपये के स्टैम्प पेपर का सहारा लिया और उसमें अपना वचन नामा लिखकर उसे शील सिक्के के साथ नोटरी करा डाला। वंजारी बाई कहती है कि, अक्सर लोग चुनाव में बड़े बड़े वादे करते है, घोषणाएं करते है। पर चुनाव जीतने के बाद भूल जाते है। मैंने जो घोषणाएं की है उसे पूर्ण करने का विश्वास कायम करने मेरे पास सिर्फ स्टेंम्प पेपर ही विकल्प था। जिसे मैंने नोटरी कराकर उसकी वचनपुर्ति करने आशीर्वाद मांग रही हूँ।
इस महिला के इस अनोखे प्रचार की गाँव में तो चर्चा हो ही रही है, अब ये दोनों जिलों में सुर्खियां बटोर रहा है ये विशेष उल्लेखनीय है।