गोंदिया : चरित्र पर संदेह कर मां की हत्या करने वाले करण कोरे को न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मृतक संध्या महेंद्र कोरे (48) है. करण उसके चरित्र पर संदेह करता था. गुप्त धन की लालसा में वह अपनी जमा पूंजी खर्च कर रही थी. इस कारण करण गुस्से में था. इसी वजह से श्रीनगर परिसर के चंद्रशेखर वार्ड में 7 जून की तड़के करण ने अपनी मां की हत्या कर दी थी. संध्या कोरे की हत्या के लिए उपयोग में लिया गया चाकू पुलिस ने जब्त कर लिया है. करण को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया. 12 जून को उसे न्यायालय में पेश किया गया था. न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया. इस मामले की जांच पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक शरद सैंदाने कर रहे हैं.