शहर के प्रमुख नालों की सफाई अभियान
गोंदिया : नप के सफाई विभाग ने मानसून पूर्व नालों की सफाई की सुनियोजित तैयारी पूरी कर ली है. मानसून से पहले शहर के बड़े नालों की सफाई कराने की योजना बनाई गई है. पिछले कुछ दिनों से शहर की मुख्य सड़कों से सटे तीन बड़े नालों की जेसीबी से सफाई करायी जा रही है. लेकिन कई जगह इस काम में अतिक्रमण बाधाएं बन रहे है.
बरसात के दिनों में परेशानी न हो, इसके लिए नप का स्वच्छता विभाग मानसून पूर्व शहर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे रहा है. शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरने वाले प्रमुख नाले पास की पंगोली नदी से जुड़े हुए हैं. लेकिन सफाई विभाग की कोशिश है कि बरसात से पहले नालों की सफाई करा दी जाए क्योंकि इलाके में जगह-जगह फैली गंदगी और कीचड़ से बदबू आ रही है. पिछले कुछ दिनों से शहर के बड़े-बड़े नालों की जेसीबी से खुदाई की जा रही है. दिलचस्प बात यह है कि इन नालों में लंबी-लंबी घास उग आई है. इतना ही नहीं नाले के किनारे लगे पेड़ों की डालियां काम में बाधक बन गई हैं. दूसरी ओर नालों के पास खुली जगह पर नागरिकों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. कहीं-कहीं पक्के मकान भी बन गए हैं. इससे इन नालों की सफाई में कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं, ऐसा सफाई विभाग की ओर से कहा गया है. लेकिन नप क्षेत्र के 42 वार्डों में नालों की सफाई का काम तेजी से चल रहा है.
मानसून पूर्व स्वच्छता में अतिक्रमण बाधक
RELATED ARTICLES