गोंदिया : शहर के भीडभाड़ वाले मार्केट क्षेत्र में एक युवक ने पैदल जा रहे युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया है. शहर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गिरोला निवासी फिर्यादी आदेश अरविंद रामटेके (22) का 15 दिन पूर्व आरोपी के साथ उसकी सहेली मित्र को टाँटिंग करने को लेकर विवाद हुआ था. जब फिर्यादी गोंदिया शहर के मार्केट क्षेत्र में जमनालाल बजाज पुतले के पास से पैदल जा रहा था, उसी दौरान मन में खुन्नस पाल रखे आरोपी ने उसे घेर लिया और पुराने विवाद को ताजा करते हुए कहा कि “तू ज्यादा माज गया क्या? उस दिन क्या बोल रहा था मुझे.., अभी देखता हू” कहते हुए जेब में रखा चाकू निकाला और फिर्यादी के पेट तथा छाती पर वार कर घायल कर दिया. फिर्यादी की शिकायत पर शहर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच हवालदार विवेक यादव कर रहे हैं.
मार्केट क्षेत्र में युवक पर चाकू से हमला
RELATED ARTICLES