गोंदिया : कृषि उत्पन्न बाजार समिति (गंज) के पुराने मार्केट यार्ड में शहर का सब्जी मार्केट निर्माण के लिए तत्कालीन विधायक गोपालदास अग्रवाल ने शासन से नवंबर 2017 में मंजूरी दिलवाई थी।राज्य सरकार से इस निर्माण हेतु 4 करोड रुपए की निधि मंजूर कि थी । लागत बढ़ने के कारण 2017 में आवंटित करवाई गई राशि कम पड़ी तो नई गणना के अनुसार लागत 7 करोड़ 15लाख रुपए की गई थी जिसमें से पूर्व विधायक द्वारा प्रयास कर 25% निधि केंद्र सरकार से मंजूर करवाई गई तथा राज्य सरकार से 5 करोड़ 40लाख की निधि मंजूर हुई थी। इस राशि में से राज्य सरकार द्वारा चार करोड रुपए की निधि आवंटित हो चुकी थी पर शेष 1करोड़ रुपए की निधि अब मंजूर की है, जिसके चलते आगामी दो माह में सब्जी मंडी का कार्य पूर्ण होगा।
राज्य सरकार द्वारा चार करोड रुपए की निधि आवंटित की थी तथा मार्केट का कार्य शुरू किया गया था किंतु मंजूर निधि में से एक करोड़ रुपए की निधि प्राप्त नहीं होने के चलते सब्जी बाजार का कार्य अधूरा रह गया था । उसे पूर्ण करने पूर्व विधायक गोपाल दास अग्रवाल द्वारा अनुरोध कर राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मांग की थी जिस पर 1करोड़ रुपए की निधि शासन द्वारा मंजूर कर आवंटित कर दी है अब जल्द ही सब्जी मार्केट का कार्य पूर्ण होकर शहर का सब्जी बाजार यहां पर शुरू होगा।पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने अभिनंदन कर मुख्यमंत्री शिंदे उप मुख्यमंत्री फडणवीस का आभार व्यक्त किया है।
मार्केट यार्ड में सब्जी बाजार जल्द ही होगा नया सब्जी बाजार शुरू : गोपालदास अग्रवाल
RELATED ARTICLES