गोंदिया : गोरेगांव पुलिस थाना अंतर्गत मुरदोली मार्ग पर ओमनी वैन व मोटर साइकिल मे टक्कर हो गई । इस घटना में मोटर साइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है । घटना 7 जनवरी रविवार को शाम 6:30 बजे के दौरान सामने आई है।
बताया जा रहा है कि ओमनी वैन क्रमांक एमच 35 p1074 गोरेगांव मार्ग दिशा से कोहमारा मार्ग दिशा की ओर जा रही थी की इसी दौरान मुरादोली मार्ग पर मोटरसाइकल के साथ टक्कर हो गई ।इस घटना में मोटर साइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना निर्देश में आते ही क्षेत्रवासियों ने घायल को उपचार के लिए एंबुलेंस से गोंदिया मेडिकल कॉलेज की ओर रवाना कर दिया । समाचार लिखे जाने तक घायल का नाम पता नहीं चल पाया है, इस संदर्भ में यह भी चर्चा चल रही की इस घटना में घायल गोंदिया तहसील के गुदमा ग्राम का होकर डवा ग्राम के एक गैरेज में मिस्त्री का काम करता है।
मुरदोली मार्ग पर मोटरसाइकिल-ओमनी वैन में टक्कर, एक गंभीर
RELATED ARTICLES