Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedमुस्लिम माइनॉरिटी ट्रस्ट के भवन निर्माण हेतु जितनी निधी लगेगी मुहैय्या कराएँगे...

मुस्लिम माइनॉरिटी ट्रस्ट के भवन निर्माण हेतु जितनी निधी लगेगी मुहैय्या कराएँगे – विधायक विनोद अग्रवाल

मुस्लिम मायनारिटी ट्रस्ट द्वारा आयोजित इज्तेमाई शादी में १८ विवाहित जोड़ो को विधायक विनोद अग्रवाल ने सुखी दाम्पत्य जीवन का दिया आशीर्वाद
गोंदिया – गोंदिया शहर के मरारटोली में स्थित आंबेडकर भवन में मुस्लिम मायनेरिटी ट्रस्ट गोंदिया द्वारा इज्तेमाई शादी का १४ वर्ष में १८ जोड़ो का निकाह का आयोजन किया गया था. जिसमे प्रमुख रूप से गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल उपस्थित थे, वे इस दौरान सभी उपस्थितजनो को संबोधित करते हुए कह रहे थे की मुस्लिम मायनारिटी ट्रस्ट के लिए एंबुलेंश की व्यवस्था और शादी के हाल और अन्य विकासकाम के लिए निधी की कमी नही होगी जितनी निधी की आवश्यकता होगी निधी मंजूर करवाई जाएगी ऐसा आश्वस्त किया.
इस अवसर पर विधायक विनोद अग्रवाल ने वर वधुओ को नवदाम्पत्य जीवन की शुभकामनाए दी. साथ ही कहा की इन्सान की महानता उसके कर्मो से की जाती है और मै सदैव समाज के साथ हूँ उनके हर सुख दुःख में रहकर मदद के लिए तत्पर रहूँगा. मुस्लिम समाज के बच्चो ने शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढना चाहिए और समाज का नाम रोशन करना चाहिए ऐसा कहा.
मुस्लिम मायनारिटी द्वारा इस निकाह कार्यक्रम में नागपुर शहर के समाजसेवी जनाब प्यारे खान जिन्हें ऑक्सीजन मैन के नाम से नवाजा गया है. जिन्होंने कोरोना के भीषण काल में संपूर्ण भारत में मुफ्त में ऑक्सीजन की पूर्ति की. साथ ही कार्यक्रम में प्यारे खान इन्होने संबोधित करते हुए कहा की सर्वधर्म समभाव तरीके से सेवा करना ही सच्ची सेवा है और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर एक नया कीर्तिमान रचना चाहिए ऐसा भी कहा.
इस कार्यक्रम मे प्रमुखता से उपस्थित विधायक विनोद अग्रवाल, निखिल पिंगले साहेब ,(पुलिस अधीक्षक गोंदिया, प्यारे खान समाजसेवी नागपुर, घनश्याम पानतवने पूर्व गटनेता और सभापती बांधकाम गोंदिया जनाब हाजी एजाज,जनाब कादर शेख एजुकेशन ऑफिसर, डॉ.सचिन केलनका, डॉ.सैय्यद शाकिर अली,जितेंद्र (बंटी) पंचबुद्धे पूर्व नगरसेवक ,जनाब खालिद पठान,मुस्लिम मायनारिटी ट्रस्ट अध्यक्ष, जनाब सैयद असलम अली, अहमद मनिहार,आबिद खान, जनाब अरशद लतीफ कुरेशी, जनाब मुस्ताक शेख आमगांव, जनाब असलम काजी, जनाब हाजी गुलाम कदिर खान, जनाब बशीर खान, इफ्तेखार गणी, सचिवमोहम्मद ईरफान काजी, जनाब बशीरुद्दीन कादरी, जनाब शादाब शेख, इस्तेमाई शादी कमेटी के अध्यक्ष जनाब अमीन तिगाला, सचिव शकील जाजम, हिरुद्दीन कादरी , सहीम कुरेशी,नईम खान बशीर खान, अब्दुल लतीफ खान ,जनाब सलाउद्दीन तिगाला, मोहम्मद अनवर खान ,हुसैन सर, नईमभाई मिस्त्री,सैयद जाकिर अली ,मकबूल भाई, सबिल कुरैशी, सलमान भाई,रज्जाक भाई, कल्लू भाई, मुनीर भाई आदि ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम को अंजाम दिया और दूल्हा और दुल्हन को जिंदगी की शुरुआत करने के लिए दुआ की। मंच का संचालन जनाब डॉ. साजीद खान द्वारा किया गया साथ ही आभार प्रदर्शन जनाब मो इरफान काजी ने किया।

रवी ठकरानी
प्रधान संपादक
9359328219

Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments