गोंदिया. जय श्री महाकाल सेवा समिति, जय श्री महाकाल महिला सेवा समिति व सर्व समाज मोक्ष धाम सेवा समिति की और से कल श्रावण पर्व के 3 रे सोमवार के उपलक्ष्य में वर्ष 3 रा मनाया गया.
काल किन्नर समाज गोंदिया द्वारा भगवान शंकर जी का रुद्र अभिषेक कराया गया और शाम को 7 बजे किन्नर समाज गोंदिया के द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया था, इस कार्यक्रम के चलते भगवान शंकर जी की नंदी पे बैठ के बारात निकाली गई , पूरे मोक्षधाम में घुमाया गया, बारात में काफि संख्या में सर्व समाज के लोगो की उपस्तिथि थी, और साथ मे शाम को 7 बजे महाआरती में भी काफी संख्या में भक्तों की भीड़ मौजूद थी, सभी ने मिलके कार्यक्रम का लाभ उठाया और भगवान भोलेनाथ आशीर्वाद प्राप्त किया। महाआरती के बाद सभी भक्तों के लिए में महाप्रसाद का वितरण किया गया जिसमें उपवास की खिचड़ी व पुलावा रखा गया था , महाआरती के कार्यक्रम का सभी समाज के भक्तो ने लाभ उठाया, महाआरती में सिंधी समाज की काफी समति ने भी वहाँ आकर महाआरती व महाप्रसाद का लाभ उठाया।