धान की फसल की बर्बाद : नुकसान भरपाई की मांग
गोंदिया :.सड़क अर्जुनी तहसील के ग्राम मोगरा, राजगुड़ा में 2 मई की रात 8 बजे के करीब जंगली हाथियों का झुंड मोगरा गांव में दाखिल हुआ. हाथियों के झुंड ने मोगरा और राजगुड़ा में धान की फसल बर्बाद कर दी. जिससे किसान नुकसान भरपाई की मांग कर रहे है.
वनविभाग के वनपरिक्षेत्र अधिकारी सुरेश जाधव व वन्यजीव विभाग के वनपरिक्षेत्र अधिकारी सावंत आपने टीम के साथ मोगरा ग्राम पहुंचे और फटाके की आवाज से जंगली हाथियों के झुंड को जंगल की ओर भगाया गया. लेकिन सुबह 4 बजे के करीब हाथियों का झुंड फिर लोट कर मोगरा गांव में आया और हेमराम पटने के 3 हेक्टेयर धान की फसल को नुकसान पहुंचाया. मोगरा से झुंड राजगुडा पहुंचा और भरत इडपाते के खते में नुकसान किया. हाथियों के डर से लोग घर से बहार नहीं निकल रहे है. उपसरपंच लेखलाल टेकाम की मांग है कि किसानों को नुकसान भरपाई दिए जाए.
जंगली हाथियों का झुंड मोहफुल के सुंगध से घरो के पास आते है. जिनके भी घरों में मोहफुल है वह तुरंत बेच दे. गांव के लोग मोहफुल बेचने के लिए जंगल में ना जाए.
सुरेश जाधव, वनरिक्षेत्र अधिकारी