चोरी की दो मोटरसाइकिल जब्त : आरोपी को भेजा जेल
गोंदिया. शहर के शितला माता मंदिर चौक से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी को स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने सिर्फ 4 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल जब्त की गई. आरोपी का नाम कटंगीकला निवासी दुर्गेश देवकरण भगत (23) बताया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेश करने पर उसे भंडारा जेल भेज दिया गया.
गणखैरा निवासी फिर्यादी रेखराम नंदलाल पारधी दुध वितरित करने का व्यवसाय करता है. वह रोजाना की तरह शीतला माता मंदिर चौक पर दूध बांटने गया था. इसी बीच अज्ञात व्यक्ति ने उसकी मोटरसाइकिल क्र. एमएच 35 – एसी 5965 चुरा लिया. जिसकी शिकायत शहर थाने में की गई थी. पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के अंमलदार को मिली जानकारी के आधार पर कटंगीटोला निवासी आरोपी दुर्गेश देवकरण भगत (23) को हिरासत में लिया गया. उसकी गहनता से पूछताछ करने पर उसने मोटरसाइकिल चोरी करने का मामला कबुल किया. वहीं गंज वार्ड गोंदिया से भी एक मोटरसाइकिल चोरी करने का मामला कबुल किया. आरोपी के पास से दो मोटरसाइकिल जब्त की गई. आरोपी को न्यायालय में पेश करने पर उसे भंडारा जेल भेज दिया गया. आरोपी को पहले भी मोटरसाइकिल चोरी के मामले में रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोहिणी बानकरर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी, सहायक पुलिस निरीक्षक सोमनाथ कदम, हवलदार जागेश्वर उईके, कवलपालसिंग भाटिया, दीपक रहांगडाले, सुदेश टेंभरे, सतिश शेंडे, प्रमोद चव्हाण, निशिकांत लोंदासे, सिपाही सुभाष सोनवाने, अशोक रहांगडाले, मुकेश रावते, कुणाल बारेवार, दिनेश बिसेन ने की.
मोटरसाइकिल चोर को चार घंटे में किया अरेस्ट
RELATED ARTICLES