गोंदिया. 17 नवंबर 2022 की रात शहर में दामोदर अग्रवाल के घर के सामने रखी मोटरसाइकिल चोरी करने वाला आरोपी नागपूर जिले के उपरवाही निवासी शुभम बलराम हरिनखेड़े (22) को दो साल की सश्रम कारावास और 1 हजार रु. के जुर्माने की सजा सुनाई गई. यह मोटरसाइकिल विधायक विनोद अग्रवाल के पुत्र पार्थ अग्रवाल (19) की थी. मोटरसाइकिल की कीमत 40 हजार रु. थी. मामले की जांच हवालदार दीपक रहांगडाले ने की थी. मामले की पैरवी सहायक सरकारी अभियोजक सुरेश रामटेके ने की. न्यायालयीन कामकाज के लिए हवालदार ओमराज जामकाटे, सिपाही रामलाल किरसान ने प्रयास किया. पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील ताजने, थानेदार चंद्रकांत सूर्यवंशी ने जांच व न्यायिक प्रक्रिया में सहयोग करने वाले सभी लोगों की सराहना की है.
मोटरसाइकिल चोर को 2 साल का सश्रम कारावास
RELATED ARTICLES