शहर पुलिस की कार्रवाई
गोंदिया. शहर से मोटरसाइकिल चुराने वाले को शहर पुलिस ने 4 बाइक सहित गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम आमगांव तहसील के सुपलीवार निवासी निखील चैतराम तरोणे (21) बताया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिर्यादी गुरुनानक वार्ड, गांधी प्रतिमा निवासी फिर्यादी धीरज मिश्रीलाल वर्मा ने पत्नी के साथ राणी सती मंदिर गोंदिया में मोटरसाइकिल क्र. एमएच 34 – यु 5713 घरे गल्ली मे रखा था. जहां से अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया था. जिसकी शिकायत शहर थाने में की गई थी. शहर थाने के पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी व पुलिस निरीक्षक सचिन म्हेत्रे के मार्गदर्शन स्थानीय अपराध शाखा के अंमलदार को मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सुपलीवार निवासी निखिल चैतराम तरोणे को हिरासत में लिया गया. उसकी गहनता से पुछताछ करने पर उसने मोटरसाइकिल चोरी करने का अपराध कबुल किया. उसके पास से मोटरसाइकिल क्र. एमएच 34 – यु 5713, बिना नंबर की होंडा साइन व 2 होंडा स्प्लेंडर मोटरसाकिल बरामद की गई. जिनकी कीमत 1 लाख 60 हजार रु. बताई गई है. जांच हवालदार सुदेश टेंभरे कर रहे हैं. यह कार्रवाई वरिष्ठों के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी, सचिन म्हेत्रे, सहायक पुलिस निरीक्षक रामभाऊ वोंडे, स्थानीय अपराध शाखा के हवलदार जागेश्वर उईके, सुदेश टेंभरे, कवलपाल भाटिया, दीपक रहांगडाले, रिना चव्हाण, अशोक रहांगडाले, दिनेश बिसेन, मुकेश रावते, सुभाष सोनवाने, कुणाल बारेवार ने की है.
मोटरसाइकिल चोर सहित 4 बाइक बरामद
RELATED ARTICLES