NP क्रिकेट क्लब द्वारा भव्य टेनिस बॉल क्रिकेट मैच टुर्नामेंट का आयोजन
पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने किया टर्नामेंट का शुभारंभ
गोंदिया : स्व.इंदिरा गांधी स्टेडियम में NP क्रिकेट क्लब द्वारा भव्य टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगीता का आयोजन हुआ। टुर्नामेंट का शुभारंभ पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के शुभ हस्ते, सेवानिवृत्त शिक्षक तथा जिला भाजपा सचिव अजय गौर, शहर भाजपा अध्यक्ष अमित झा, मुकेश बारई, अनिल सहारे, रवि रामटेककर एवंम बाहाब सर की प्रमुख उपस्थिती में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा की, वर्तमान का युग इंटरनेट का युग है और युवाओं को मोबाईल-इंटरनेट के साथ-साथ मैदानी खेल में भी रुची लेना आवश्यक है। गत दिनों वर्ल्ड कप के फायनल मैच के दौरान देश के चौक-चौक पर लगे बड़े-बड़े टीवी स्क्रीन युवाओं की क्रिकेट के प्रती दिवानगी और देश के प्रती सम्मान को दर्शाते है। हर्ष की बात है कि गोंदिया में अजय गौर-मुकेश बारई- अनिल सहारे जैसे खेली प्रेमी शिक्षकों ने विविध क्रिकेट कैम्प एवम् स्पर्धाओं का आयोजन कर क्रिकेट एवंम मैदानी खेलों को जिवंत रखा है। कम संसाधनों में भी ये हर समय विभिन्न स्पर्धाओं के माध्यम से युवाओं को खेल के प्रती प्रोत्साहित करने का प्रयत्न करते है। NP क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित भव्य टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगीता के अध्यक्ष सचिन शेन्द्रे ने इस क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन कर खेल के प्रती रुची दिखाई है। खेल प्रेमी युवाओं को खेल के मैदान तक लाने और खेल के प्रती प्रेरित करने के प्रयास सराहनीय है। लेकिन खेदजनक बात है कि, गोंदिया के इस स्टेडियम को भव्य बनाने के लिये हमने अथक प्रयत्न किये। वर्षो से लंबीत स्टेडियम के निर्माण का कार्य पुर्ण कराया। १ करोड़ रुपये लागत से भव्य फ्लड लाईंडस की स्थापना करायी और संपुर्ण मैदान पर घास लगाने की व्यवस्था की, लेकिन विधानसभा चुनाव में हार के बाद, ये सारे काम भ्रष्टाचार की भेट चढ गये। स्टेडियम की फ्लड लाईटस के नाम पर अधिकारी और जनता के नेता करोड़ों खा रहे है, लेकिन आज भी फ्लड लाईटस किसी क्रिडा स्पर्धा के लिये काम नहीं आती। गत ३-४ वर्ष पुर्व उक्त फ्लड लाईंटस को आखरी बार जलता देखा गया था, जो गोंदिया जैसे विकसित शहर और खेल प्रेमीयों के लिये निश्चित रुप से खेदजनक और गंभीर बात है, ऐसे उद्गार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने व्यक्त किये।
भाजपा शहर अध्यक्ष अमित झा ने कहा की क्रिकेट हिन्दुस्तान का आज सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है और गोंदिया के युवाओं ने टिबी पर मैच देखने से आगे बढ़कर मैदान पर उतरने में रची लेना चाहिये। पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने क्षेत्र में क्रिडा को प्रोत्साहन देने के लिये मरारटोली में भव्य क्रिडा संकुल का निर्माण कराया है, जहां पर बेडमींटन, स्केटिंग, फुटबॉल, क्रिकेट के साथ-साथ भव्य स्वीमिंग पुल भी उपलब्ध है। सभी ने दिन का कम से कम १ घंटा क्रिडा के लिये देना ही चाहिये।
इस अससर पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष सचिन शेंद्रे सहित संपुर्ण आयोजन समिती को भव्य आयोजन के सफलतार्थ शुभकानाएं दी।
प्रमुख रुप से पार्षद राकेश ठाकुर, शकील मन्सुरी, मोन््टु पुरोहित, क्राती जायसवाल, देवा रुसे, भागवत मेश्राम, पुर्व पार्षद व्यकंट पाथरू, खलील पठान, लोकेश रहांगडाले, जितेन्द्र घरडे, संजु माने, अमर रंगारी, श्रीकांत चांदुरकर, मनोज पटनायक, बाबा बिसेन, बिलास वासनिक, मिलिंद बागडे, गोल्डी गांबडे, चंद्रभान तरोणे, दिपक कदम, मितेश पोद्दार, रवि रामटेककर, उमंग साहु, रितुराज मिश्रा, पलास लालवानी, गोंदिया शहर युवा मोर्चा अध्यक्ष पुरु ठाकरे, जिला भाजपा सचिव राकेश अग्रवाल, शहर भाजपा महामंत्री अंकित जैन, बबली चौधरी, पुरनलाल पाथोडे, गगन शेडे, अमरदयाल मुरझानी, पुष्तकला माने, अनुपमा पटले, सुरेखा चौव्हान, श्रीकांत वर्मा, विनय शर्मा, सुरज शर्मा, विवेक शर्मा, दयानंद शर्मा, असविन शर्मा, प्रतिक सुखारे, अंकीत चौव्हान, राहुल मेश्राम, तुषार चन्ने, सुभंम गौसे, कुनाल यादव, भुषण यादव, राज लिल्हारे, संगम लिल्हारे, सागर राऊत, लल्ला मडाबी, प्रराग चव्हाण, राहुल (बर्फ), कृष्णा ग्रावकर सहित बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी एवम् मैच के दर्शकगण उपस्थित थे।
मोबाईल इटंरनेट के साथ-साथ मैदानी खेल में रुची ले युवा : पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल
RELATED ARTICLES