गोंदिया. शहर के भीमनगर इलाके में युवक के घर जाकर युवक की धारदार हथियार से हत्या करने की घटना आज शुक्रवार, 19 मई की सुबह करीब 9 बजे घटित हुई. मृतक का नाम पंकज मेश्राम है. आरोपियों ने बीच-बचाव करने गए कान्हा विठ्ठल की गर्दन पर भी वार किया. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पंकज मेश्राम शहर के भीमनगर इलाके के पंचशील झंडा चौक के पास रहता हैं. आज शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे उसकी मां बाजार गई थी. वह अपने दोस्त तुषार सिंघाड़े उर्फ विठ्ठल कान्हा के साथ घर पर था. इसी बीच तीन से चार लोग उसके घर आ गए. आरोपियों ने पंकज मेश्राम पर चाकू से वार कर दिया. इसमें पंकज की मौत हो गई. पंकज के घर पर मौजूद तुषार सिंगाड़े उर्फ विठ्ठल कान्हा पंकज को बचाने गया तो आरोपियों ने उसकी भी गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को तुरंत केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. शहर पुलिस ने पकज मेश्राम की मां की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस आरोपीयों की तलाश कर रही है. तीन-चार दिन पहले पंकज मेश्राम पर ब्लेड से हमला किया गया था.
युवक की धारदार हथियार से हत्या
RELATED ARTICLES