Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedयुवाओं को रोजगारोन्मुख शिक्षण पर सर्वाधिक लक्ष : गोपालदास अग्रवाल

युवाओं को रोजगारोन्मुख शिक्षण पर सर्वाधिक लक्ष : गोपालदास अग्रवाल

गोंडीटोला (घिवारी) में 63 लाख रु. के विकास कार्यों का भूमिपूजन
गोंदिया. पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से ग्राम गोंडीटोला (घिवारी) में मंजुर शिव मंदिर चावडी (3.00 लाख), श्री दसारामजी पटले से श्री पतिराम रणगिरे के मकान तक सिमेंट रस्ता (30.00 लाख रू.), हनुमान मंदिर से श्री गोरेलाल नागपुरे के मकान तक सिमेंट रस्ता (30.00 लाख रू.) का भुमिपुजन पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के शुभ हस्ते, जिप सदस्य शांताबाई गुन्नीलाल देशभ्रतार, तालुका अध्यक्ष धनलाल ठाकरे, पस सदस्य भवनसिंग नागपुरे, भाजपा कार्यकर्ता सरोजताई हनवते की प्रमुख उपस्थिति में संपन्‍न हुआ.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, युवाओं को रोजगारोन्मुख शिक्षण देने से ही बेरोजगारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है और इसी दृष्टि से उन्होंने गोंदिया में शासकीय मेडीकल कॉलेज के साथ-साथ शासकीय पॉलीटेक्नीक और ANM-GNM नर्सिंग कॉलेज की स्थापना कराई. भविष्य में गोंदिया में शासकीय कृषि महाविद्यालय और अभियांत्रिकी महाविद्यालय स्थापित कराने के लिये वे प्रयासरत है। अब जल्द ही विधानसभा के चुनाव आगामी अक्टुबर माह में नियोजित है और क्षेत्र के युवा-नागरीकों ने विधानसभा में चुनकर भेजा तो निश्चित रूप से हमारा सर्वाधिक लक्ष युवाओं को रोजगार और रोजगारोन्मुख शिक्षण देने पर होंगा. सिंचन की सुविधा बढाकर भी हम किसानों को स्वंय रोजगार के क्षेत्र में अग्रसर करने के लिये सत्त प्रयासरत रहे है, इस हेतु रजेगांव-काटी, तेढवा-शिवनी और नवेगांव-देवरी जैसी बडी सिंचन योजनाओं का निर्माण शुरू कराया, लेकिन नये चाबी आमदार के राज में इन योजनाओं का काम भी पुरा नहीं हो सका. हमारी शुरू करायी डांगोर्ली उपसा सिंचन योजना भी पिछले 4 सालों से बंद पडी है, लेकिन आमदार का ध्यान उस ओर नहीं है. विधानसभा चुनाव के बाद सर्वप्रथम बंद पडी डांगोर्ली उपसा सिंचन योजना के साथ बाकी उपसा सिंचन योजनाओं के कार्य को भी गती देकर पुरा कराया जायेंगा. प्रमुख रूप से पुर्व पंस सदस्य जगतराय बिसेन, उपसरपंच मंगल सुलाखे, पुर्व सरपंच व ग्राप सदस्य घिवारी राजकुमार रणगिरे, फत्तेलालजी हनवते, कृष्णाजी भगत, कुसोबा मस्के, दिनेश जांगडे, तेजलाल येडे, सर्वश्री ग्राप सदस्य दिपाबाई मेश्राम, सकुनबाई येडे, सुलोचनाबाई गेडाम, शांताबाई गराडे, बबीताबाई लिल्हारे, पोलीस पाटील झलकसिंग रणगीरे, रमेश चित्रीव, कांशीराम सुलाखे, सदाशिव चित्रीव, पतिराम रणगिरे, बक्कुबाई नागपुरे, श्रीरामजी पटले, झनकलालजी मेश्राम, तेजलालजी रणगीरे, खुमलालजी पटले, टेकलाल फरकुंडे, शालीकराम फरकुंडे, मनिकराम गराडे, तिलकचंद येडे, श्यामराव लिल्हारे, ईश्वरदास रंगारी, राजकुमार फरकुंडे, फत्तुलाल मेश्राम, हेमराज नागपुरे, संजय पटले, अशोक ढेकवार, कुवरलाल रणगिरे, होलुराम उपवंशी, सुरश्यामजी लिल्हारे, सुरेश टेंभरे, लक्ष्मण फरकुंडे व बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments