Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedयुवा पीढ़ी तक पहुंचे छत्रपति शिवाजी महाराज का इतिहास : डॉ. परिणय...

युवा पीढ़ी तक पहुंचे छत्रपति शिवाजी महाराज का इतिहास : डॉ. परिणय फुके

 

जयंती कार्यक्रम पर बोले फुके- 6-7 दिनों में समाज के नाम करेंगे छतप्रति शिवाजी महाराज स्मारक की जगह

गोंदिया. छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर मनोहर चौक स्थित नवनिर्मित 13 फुट ऊंची श्री छत्रपति शिवाजी महाराज के अश्वारूढ़ प्रतिमा के लोकार्पित समारोह में पहुँचे राज्य के पूर्व मंत्री व जिले के पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके ने शिवराया को अभिवादन कर युवा पीढ़ी को एक ऊर्जावान संदेश दिया।

पूर्व पालकमंत्री डॉ. फुके ने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज किसी जाति- धर्म के नहीं अपितु सभी समुदाय के लिए एक महान व्यक्तित्व थे। उन्होंने जो साम्राज्य खड़ा किया वो सभी को साथ लेकर एवं 12 बलूतेदार को लेकर किया। उनके अंगरक्षक, सैनिक सभी धर्म के थे।

उन्होंने कहा, पश्चिम महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में जितना इतिहास शिव छत्रपति शिवाजी महाराज का वहां के लोगो को मालूम है उतना विदर्भ के लोगो को नही। पश्चिम महाराष्ट्र के युवाओं में छत्रपति शिवाजी महाराज बसे हुए है। हमे आज इसी जयंती के माध्यम से युवा पीढ़ी को बताने की जरूरत है। हमे सिर्फ जयंती में ही नही, साल भर शिवाजी महाराज को याद करना चाहिए। ये नाम सिर्फ लेने से हमें ऊर्जा का भाव होता। हमनें आज इस जयंती के माध्यम से बेहतर शुरुवात की है। समाज के आदित्य सावंत ने छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति समाज को समर्पित कर गोंदिया का नाम ऊंचा किया है। हर साल आदित्य के नेतृत्व में हम यहां कार्यक्रम करेंगे। हमें अपना इतिहास मालूम रहना चाहिए। इसके लिए आने वाले साल में और बेहतर कार्य करेंगे एवं मेरे प्रयास सदैव समाजहित के लिए कटिबद्धता से रहेंगे। फुके ने कहा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करने अनेक बाधाए निर्माण हुई, समाज के माध्यम से हमनें वो सभी बाधाए दूर कर प्रतिमा को स्थापित करने का प्रयास किया। अभी भी इस जगह का शासन स्तर पर हस्तांतरण नही हुआ है। मैं विश्वास दिलाता हूँ आने वाले 6-7 दिनों में ये जगह भी हमारी होगी।

जयंती समारोह में स्मारक का लोकार्पण व क्षेत्र का श्री छत्रपति शिवाजी महाराज चौक नामकरण फलक का उद्घाटन किया गया। इस दौरान समाज के अनेक लोगो का शाल श्रीफल देकर सत्कार व सम्मान श्री फुके के हस्ते किया गया।

कार्यक्रम समारोह में कार्यक्रम के अध्यक्ष अशोक इंगले, जिला उप निबंधक मुकुंद पवार, आदित्य सावंत, गजेंद्र फुंडे, अपर तहसीलदार विशाल सोनवणे, तहसीलदार शमशेर पठान, एड राजा बढ़े, माधुरिताई नासरे, द्वारका ताई सावंत, मंजू कटरे, शीतल रहांगडाले, सुनीता हेमने, शिलाताई सावंत, वैशाली ताई सावंत, श्री रमादे सर, निलाताई ढोक, सुनील केलनका, दीपक कदम,
राजेन्द्र जगताप, राजू भाऊ, राजा कदम, महेंद्र बढ़े, अमृत इंगले, सीमाताई बढ़े, सुवर्णा कदम, मीणाताई तुपकर, पुष्पा पवार, मंजू ताई वाघ, आरती सावंत, शीतल इंगले, स्नेह कदम, दत्ता सावंत, आकांशा पवार, अनंत जगताप, भावना ताई कदम, प्रतीक कदम, सागर कदम, अनूप मानिकपुरी, आजिंक्य इंगले सहित अनेक समाज बंधुओं की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments