गोंदिया. विगत दिनों भारत के प्रधानमंत्री ने सम्पूर्ण भारत में 554 रेल्वे स्टेशनो के पुर्नविकास व 1500 रेल्वे ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज का शिलान्यास उद्घाटन अमृत भारत योजना के अंतर्गत एक साथ करके राष्ट्र को समर्पित किया था. सम्पूर्ण देश में यह वर्चुअल कार्यक्रम करोड़ो नागरिकों ने देखा और करीब 2000 स्थानों पर भव्य कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संबोधन सुना गया.
उसी श्रृखंला में गोंदिया तहसील के चुलोद ग्राम मे क्र. 505 रेल्वे ओवर ब्रिज 2612 का भूमिपूजन किया गया. चुलोद स्थित जिला परिषद स्कुल के प्रांगण में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपाल अग्रवाल जोनल रेल्वे बोर्ड सदस्य, गजेंद्र फुंडे भाजपा नेते रेल्वे कमेटी सदस्य, विष्णु शर्मा पूर्व रेल्वे कमेटी सदस्य एवं सरपंच माया बोरकर मुख्य अतिथीगण का स्वागत रेज ए.ई.एन. अभय बोरकर, जगमोहन सोमवंशी मानकटकर ने किया. स्कूल की छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. उनको प्राविण्यता पत्र अतिथियों के हस्ते वितरीत किए गए. इस अवसर पर उपसरपंच ललीत बिसेन, ग्रा.पं. सदस्य विजय ठाकुर, ग्रामसेवक लेंडेजी, देवेंद्र रामटेके और भारी संख्या में नागरीक, छात्र-छात्रा कार्यक्रम में उपस्थित थे. दोपहर को वचुर्जल माध्यम से रेल्वे ओवर ब्रिज का भूमिपूजन प्रधानमंत्री द्वारा भारी हर्षध्वनि के बीच किया गया. कार्यक्रम का संचालन जगमोहन सोमवंशी ने किया व आभार मानवटकर ने माना.
रंगारंग कार्यक्रमों से सराबोर रेल्वे ओबर ब्रिज का चुलोद में हुआ भूमिपूजन
RELATED ARTICLES