गोंदिया. गोरेगांव वनपरीक्षेत्र अंतर्गत में आने वाले ग्राम रामाटोला में बाघ आने की खबर बताई जा रही है। रामाटोला निवासी रामलाल पटेले इनके फार्म हाउस पर बाघ ने कुत्ते की शिकार की है ।
वही इस क्षेत्र में बाघ के पंजे दिखाई दिए ।इस घटना से क्षेत्र में बाघ की दहशत निर्माण हो गई है। बता दे की वर्तमान में धान रोपाई के काम बड़े पैमाने पर शुरू है और ऐसे में बाघ का इस क्षेत्र में विचरण करना किसानों के लिए किसी खतरे से कम नहीं है। इस संदर्भ में वन विभाग द्वारा अनुमान लगाया गया है कि उपरोक्त घटना में बाघ या तेंदुआ हो सकता है। जांच के बाद ही सही पता चलेगा कि बाघ है या तेंदुआ।
रामाटोला में बाघ ने किया कुत्ते का शिकार
RELATED ARTICLES