गोंदिया. गोंदिया पंचायत समिति अंतर्गत पशुपालन विभाग के पशुधन विकास अधिकारी व एक निजी व्यक्ति को 12 हजार रु. की रिश्वत लेते हुए एसीबी विभाग ने रंगेहाथों पकड़ा था. इस मामले मदद करने वाले पशुधन पर्यवेक्षक तेजलाल हौसलाल रहांगडाले (57) को 21 मई को गिरफ्तार किया गया.
शिकायकर्ता को सरकार के तहत पोल्ट्री समूह योजना के तहत मुर्गी पालन के लिए निर्मित शेड निर्माण के लिए 1 लाख रु. मंजूर हुए थे. उसका चेक निकालने के लिए पशुधन विकास अधिकारी (ग्रेड-1) जयंतप्रकाश ईश्वरदास करवाडे (39) ने 12 हजार रु. की रिश्वत की मांग की थी और वह पैसे निजी व्यक्ति चुटिया निवासी महेंद्र हगरू घरडे (50) को देने के लिए कहा था. इस मामले में एसीबी विभाग 3 अगस्त 2023 को आरोपियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा था. इसी मामले मदद करने वाले पंस के पशुधन पर्यवेक्षक तेजराम हौसलाल रहांगडाले (57) को 21 मई को गिरफ्तार किया गया.
रिश्वत लेने में मदद करने वाला पशुधन पर्यवेक्षक गिरफ्तार
RELATED ARTICLES