Thursday, October 10, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedरेलवे फाटकों की वजह से बर्बाद हो रहा लोगों का समय

रेलवे फाटकों की वजह से बर्बाद हो रहा लोगों का समय

गोंदिया : शहर व आसपास के विविध रेलवे फाटकों की वजह से लोगों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए अंडर पास/ओवरब्रिज या फिर अन्य उपाय योजना करने की मांग को लेकर सशक्त नारी संगठन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर विभाग के रेलवे सलाहकार समिति सदस्य जसपालसिंह चावला को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान शिखा सुरेश पिपलेवार, कुंति कावडे, साक्षी फुंडे, कल्पना सहारे, शीतल भांडारकर उपस्थिति थे.
इस ज्ञापन में बताया गया कि गोंदिया शहर व आसपास के रेलवे फाटकों पर ट्रेन आने के वक्त फाटक बंद रहने से दोनों तरफ लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. लोगों का समय बर्बाद होता है. कई बार महत्वपूर्ण परीक्षा, बैठक, अस्पताल जाने में देरी हो जाती है. पर्याय के रूप में दूसरे अन्य मार्ग से लंबी दूरी तय कर आना-जाना पड़ता है. जिससे र्इंधन व समय की बर्बादी होती है. इसी के साथ पर्यावरण का नुकसान होता है. सशक्त नारी संगठन ने जल्द से जल्दी अंडर पास मार्ग तथा ओवरब्रिज निर्माण या फिर अन्य उपाय योजना करने की मांग रखी. संगठन के मुताबिक जब तक नए इंफ्रास्ट्रक्च नहीं बन जाते, तब तक इस प्रकार की व्यवस्था हो कि रेलवे क्रॉसिंग पर लोगों को कम से कम समय रुकना पड़े. संगठन द्वारा ऐसे रेलवे फाटकों में मुर्री, गोंदिया शहर के मरारटोली से मामा चौक की ओर जाते हुए हड्डीटोली, ढाकनी, भीमनगर, रामनगर, सिंगलटोली के अलावा अन्य फाटकों पर अंडर पास मार्ग की आवश्यकता है. इस ज्ञापन की प्रतिलिपि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मंडल प्रबंधक को भी भेजी गई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments