गोंदिया. शहर स्थित सूर्याटोला, रामनगर, हड्डीटोली रेलवे फाटक पर दिन भर यात्री ट्रेनों व मालगाड़ियों के चलते इन दिनों वाहन चालक खासे परेशान नजर आ रहे हैं. फाटक खुलने के बाद वाहनों में सबसे पहले निकलने की होड़ व संकरी सड़क में अक्सर दुपहिया वाहन चालकों के घायल होने की घटनाएं नियमित दिनचर्या बन गई है. ऐसे में कई वर्षों से सूर्याटोला, रामनगर, हड्डीटोली स्थित रेलवे फाटक में ओवर ब्रिज निर्माण की मांग की जा रही है. इसके बावजूद इस ओर प्रशासन अनदेखी कर रहा है. इसी प्रकार भीमनगर स्थित रेलवे फाटक पर शाम को चंद्रपुर की दिशा से आनेवाली ट्रेन सिग्नल न मिलने की वजह से फाटक पर ही खड़ी रहती है. ऐसे में आधे से एक घंटे तक वाहन चालकों को फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता है. जो राहगीर होते हैं वे एक छोर से दूसरे छोर जाने के लिए ट्रेनों पर चढ़कर दूसरे छोर पर उतरते हैं. नागरिकों ने रेलवे प्रशासन से तत्काल इस ओर ध्यान देने की मांग की है.
उल्लेखनीय है कि भीमनगर स्थित रेलवे फाटक, मुर्री रेलवे फाटक व सूर्याटोला रेलवे फाटक इन दिनों क्षेत्र के नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. मुर्री रेलवे फाटक बंद रहता है तो ट्रकों व वाहनों की लंबी कतार लग जाती है, फाटक खुलते ही यहां जाम की स्थिति निर्माण हो जाती है. कई बार यहां दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी है. उसी प्रकार भीमनगर रेलवे फाटक पर चंद्रपुर की दिशा से आनेवाली लोकल ट्रेन सिग्नल न मिलने की वजह से लगभग आधे से पौन घंटे तक खड़ी रहती है. ऐसे में वाहन चालकों को भी फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता है. वैकल्पिक मार्ग की सुविधा नहीं होने के कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि सूर्याटोला स्थित रेलवे फाटक तो हर पांच मिनट में बंद हो जाता है. ऐसे में वाहन चालकों को खड़े होकर फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता है. रेलवे प्रशासन की ओर से रेलवे फाटकों पर नागरिकों को होनेवाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द समस्याओं को हल करने का प्रयास किया जाए.
रेलवे फाटक से नागरिक परेशान
RELATED ARTICLES