Saturday, October 26, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedरेलवे यार्ड में मोबाइल, नकदी छीनकर फरार दो अज्ञात लुटेरों को आरपीएफने...

रेलवे यार्ड में मोबाइल, नकदी छीनकर फरार दो अज्ञात लुटेरों को आरपीएफने किया गिरफ्तार

गोंदिया : दिनांक 13.04.23 की रात्रि लगभग 22:15 बजे एक व्यक्ति को गोंदिया रेलवे यार्ड में अकेला पाकर दो अज्ञात युवकों ने उसे रोका और उस व्यक्ति का मोबाइल व नकदी छीनकर दोनो लुटेरे फरार हो गए । इसकी जानकारी आरपीएफ गोंदिया में देते हुए फरियादी ने जीआरपी गोंदिया में FIR दर्ज करवाई । FIR के आधार पर दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध जीआरपी गोंदिया ने IPC की धारा 379, 356 के तहत मामला दर्ज किया व इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक वी.के.तिवारी ने आरपीएफ नागपुर मंडल के वरिष्ठ कमांडेंट श्री पंकज चुग के निर्देशानुसार टीम गठित करते हुए उक्त फरार दोनो अज्ञात लुटेरों की खोजबीन शुरू कर दी । गुप्त सूत्रों की मदद लेते हुए उक्त अपराध में संलिप्त दोनो अज्ञात आरोपियों की खोजबीन फरियादी के बताए गए हुलिए के अनुसार शुरू की और इसी क्रम में दोनो आरोपियों अनुज जगदीश चौधरी, उम्र 20 वर्ष, निवासी-मुन्सीपल स्कूल के पीछे, शक्ति मंदिर रोड, परमात्मा एक नगर, गोंदिया, थाना -सिटी गोंदिया, जिला- गोंदिया (महाराष्ट्र) एवं अविनाश शिवसाजन खोब्रागड़े, उम्र- 23 वर्ष, निवासी-अंबेडकर वार्ड, सिंगल टोली, गोंदिया, थाना-गोंदिया, जिला-गोंदिया, महाराष्ट्र को 14/15.04.23 की रात्रि में आरपीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार कर फरियादी के चुराए हुए मोबाइल व नकदी को बरामद करते हुए आगे की कानूनी कार्यवाही हेतु जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द किया । जीआरपी गोंदिया द्वारा उक्त दोनो आरोपियों को प्राथमिक जाँच उपरांत आगे की कार्यवाही की जा रही है । दोनो लुटेरों की खोज करने व पकड़ने में वरिष्ठ कमांडेंट – श्री पंकज चुघ, एएसआई सी.रहांगडाले, प्रधान आरक्षक राकेश कुमार साहू, आरक्षक निलेश कदम, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र रायकवार और आरक्षक विवेक कनोजिया की विशेष भूमिका रही ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
http://panchyatkhabar.com/wp-content/uploads/2023/03/ad1-e1679401545250.jpg

Most Popular

Recent Comments