रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज
गोंदिया. गोंदिया के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के वेटिंग हॉल से 17 साल की एक लड़की का अपहरण कर लिया गया. लड़की के पिता ने रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उक्त लड़की पिछले दस दिनों से लापता है.
तिरोडा पंचायत समिति के शास्त्री वार्ड परिसर निवासी ज्ञानेश्वर महादेव जांभुलकर (50) अपनी पत्नी और बेटी सैनाज के साथ महाराष्ट्र एक्सप्रेस से गोंदिया रेलवे स्टेशन पहुंचे. वह यहां एक निजी अस्पताल में सैनाज का इलाज कराने गोंदिया आए थे. इसी बीच रात होने पर तीनों प्लेटफार्म नंबर एक पर सो गए. सुबह ज्ञानेश्वर जांभुलकर चाय पीने के लिए बाहर गए. इस बार उनके साथ सैनाज भी बाहर निकलीं. रेलवे स्टेशन के बाहर एक नीबू के पेड़ के पास रुका. इसके बाद वह बाथरूम के लिए प्लेटफार्म नंबर 1 के वेटिंग हॉल में गईं. उसके बाद वह कहीं नजर नहीं आई. वह अभी भी लापता है. इस बीच रेलवे पुलिस ने उसके अपहरण की शिकायत दर्ज कर ली है. आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक प्रतिभा राउत कर रही है.
रेलवे स्टेशन क्षेत्र से लड़की का अपहरण
RELATED ARTICLES