Tuesday, September 17, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedलक्ष्य प्राप्त करने विद्यार्थी कड़ी मेहनत करें : जिलाधीश चिन्मय गोतमारे

लक्ष्य प्राप्त करने विद्यार्थी कड़ी मेहनत करें : जिलाधीश चिन्मय गोतमारे

गोंदिया. आदिवासी समुदाय और उनके उद्धार के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं. जिला प्रशासन उक्त योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयास कर रहा है तथा छात्र-छात्राओं को अपनी समस्याओं को मन में रखे बिना सवाल पूछकर समाधान करें तथा अपने भविष्य को उज्जवल करने तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें, उक्त विचार जिलाधीश चिन्मय गोतमारे व्यक्त किए.
एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प कार्यालय देवरी अंतर्गत शासकीय/सहायता प्राप्त आश्रम शालाओं व एकलव्य आवासीय विद्यालय बोरगांव/बाजार में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में मिशन शिखर के तहत 200 विद्यार्थियों के लिए जेईई/नीट/एमएचटी-सीईटी ट्यूशन क्लास का शुभारंभ 1 सितंबर को जिलाधीश की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पाटिल, प्रभारी उपविभागीय अधिकारी देवरी संतोष महाले, प्रकल्प अधिकारी विकास राचेलवार मुख्य रूप से उपस्थित थे. प्रकल्प कार्यालय अंतर्गत मिशन टॅलेंट सर्च गतिविधि का आयोजन 25 अगस्त को शासकीय कन्या आश्रम शाला बोरगांव/बाजार में किया गया, तत्पश्चात योग्य विद्यार्थियों व शैक्षणिक सत्र 2022-23 में शासकीय आदिवासी बालक छात्रावास गोंदिया क्र. 1 व 2, बालक छात्रावास देवरी क्र. 1 व कन्या छात्रावास क्र. 2 में अध्ययनरत कुल 13 छात्राएं शासकीय सेवा में शामिल हुईं. इन विद्यार्थियों के साथ ही गृहपाल व उत्कृष्ट शिक्षण कौशल रखने वाले शिक्षकों को अगस्त माह में गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रमाण पत्र व प्रोत्साहन पुरस्कार वितरित किए गए. इस अवसर पर प्राचार्य संजय बोंतावार, संजय बोरकर, कलंबे, कापसे, भोयर आदि प्राचार्य उपस्थित थे. संचालन वाघमारे, मांडे ने किया व आभार मोरे ने माना. सफलतार्थ सहायक प्रकल्प अधिकारी सोनेवाने, मेश्राम, विस्तार अधिकारी व कर्मचारियों ने प्रयास किया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments